शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला स्थापना दिवस समारोह आयोजन हेतु जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई।बैठक में 14 जनवरी को प्रत्येक वर्ष की तरह किशनगंज जिला स्थापना दिवस मनाए जाने हेतु गृह विभाग द्वारा निर्गत कोविड गाइडलाइन के आलोक में परिस्थितिजन्य अद्यतन स्थिति की समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि पिछले वर्ष कोविड महामारी के कारण स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक समारोह आयोजन स्थगित रहा था, परंतु सभी कार्यालय, बैंक व प्रतिष्ठान की सजावट तथा स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया था। जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार (गृह विभाग, बिहार) तदानुसार जिला प्रशासन के स्तर से निर्गत गाइडलाइन के आलोक में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन स्थगित रखने पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ।
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा 14 जनवरी को जिला के 32 वीं वर्षगांठ पर जिला अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठान के साफ सफाई, सजावट और समाहरणालय व सर्किट हाउस आदि को नीली रोशनी के लाइटिंग द्वारा सुसज्जित करने का निर्देश प्राप्त हुआ। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज तथा नगर निकाय बहादुरगंज, ठाकुरगंज और पौवाखली को निर्देश दिया गया कि सभी नगर निकाय में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाएं। सभी कार्यालय प्रधान अपने कार्यालय में साफ सफाई कराएंगे।