सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार जाति आधारित गणना का द्वितीय चरण का कार्य 15 अप्रैल से प्रारंभ है। इसके आलोक में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार सभी चार्ज (प्रखंड व नगर निकाय) के नोडल अधिकारी ने सभी चार्ज अधिकारी, सहायक चार्ज अधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के प्रखंड व नगर निकाय में बैठक कर जाति आधारित गणना की समीक्षा की। साथ ही क्षेत्र भ्रमण कर प्रगणक और पर्यवेक्षक के कार्यों का अनुश्रवण किया गया।
बैठक में जातीय गणना से संबंधित 17 प्रश्नों के आलोक में प्रपत्र भरने तथा संबंधित एप लॉग इन को लेकर कड़े निदेश दिए गए है। जाति आधारित गणना में लापरवाही पाए जाने पर गंभीर कार्रवाई हो सकती है। इस दौरान डीएम के निर्देश पर सभी नोडल अधिकारी ने अपने अपने चार्ज में उपस्थित रहकर प्रगणक और पर्यवेक्षक के कार्यों का अनुश्रवण किया तथा प्रगणक द्वारा भरे गए प्रपत्र का औचक निरीक्षण किया। कई प्रगणकों के द्वारा कार्य प्रारंभ करने को लेकर टाल मटोल पर फटकार लगाते हुए कार्य तत्काल प्रारंभ कर देने का निर्देश नोडल अधिकारियों ने दिया तथा लापरवाही परिलक्षित होने पर प्रगणको पर गंभीर कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही गई है।

बता दें कि जाति आधारित गणना के लिए कार्य करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों व शिक्षको को राज्य सरकार अलग से निर्धारित मानदेय दे रही है। ऐसी स्थिति में जातीय गणना को प्राथमिकता दिया जाना है। अपने निर्धारित दायित्व के अतिरिक्त इस कार्य को सम्पन्न किया जाना है। जाति आधारित गणना का अनुश्रवण डीएम द्वारा प्रत्येक दिन किया जाता है।
