शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने जिले के पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बैठक में शराब की तस्करी, अवैध शराब निर्माण, शराब कारोबारियों एवं शराब पीने और बेचने वाले के खिलाफ छापेमारी एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि जिला पुलिस के द्वारा लगातार शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है छापेमारी भी कर रही है शराब भी बरामद हो रहे हैं, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर 15 दिसंबर से 1 जनवरी तक अवैध शराब के निर्माण, बिक्री भंडारण, तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष महा समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, जिले में कई स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर नए चेक पोस्ट का जल्द निर्माण कराया जाएगा। थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी चिन्हित स्थानों का सत्यापन करने के बाद सूची देंगे जिसके बाद जिला पदाधिकारी को लिस्ट दिया जाएगा जहां से स्वीकृति मिलने के बाद नए चेक पोस्ट का निर्माण कराया जाएगा। किशनगंज पुलिस की टीम के द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।