शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कोचाधामन के पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर अक्टूबर 2021 में अतिवृष्टि के कारण किशनगंज जिले में फसलों की हुई क्षति के संबंध में उचित मुआवजा दिलाने के संबंध में पत्र लिखा। पत्र में पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया है कि 18 एवं 20 अक्टूबर 2021 को किशनगंज जिले में भारी वर्षा के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ था। धान, केला एवं हरी सब्जियों को काफी नुकसान हुआ था। फसलों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु बिहार सरकार द्वारा 30 जिलों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी मुआवजा की घोषणा की गई थी, परंतु उक्त सूची में किशनगंज जिला का नाम शामिल नहीं होने से किशनगंज जिले के किसान मायूस है जबकि सबसे अधिक अतिवृष्टि से फसलों का क्षेत्र किशनगंज जिले में हुई थी। कृषि मंत्री को पत्र के माध्यम से पूर्व विधायक सा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने फसलों को हुई क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।