शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में कोविड टीकाकरण की सुविधा को और सहज बनाने के उद्धेश्य से जिले के सभी प्रखंडों में जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अर्थात 09 टू 09 विशेष 13 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है| जहां अबतक टीकाकरण से वंचित लोगों के द्वारा आसानी से टीका लगाया जा सकता है। साथ ही दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बनाये गये पूजा-पंडालों में कोविड-19 टीकाकरण तथा कोविड जांच की भी सुविधा होगी। वहीं पर्व त्यौहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थलों पर 24 घंटे विशेष कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ नंदन ने बताया कि जिले में वर्तमान में कुल 03 ही संक्रमित मौजूद हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण का खतरा ख़त्म नहीं हुआ है| इसलिए सभी लोग त्यौहार मानाने के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें एवं जिन्होंने टीका अभी तक नहीं लिया है, वे अवश्य ही टीका लें। उन्होंने बताया कि उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 7.5 लाख से अधिक लोगों को प्रथम डोज एवं 1.56 लाख लोगों को दूसरा डोज टीका लगाया गया है। पूजा पंडालों के पास कोरोना जांच व टीकाकरण का इंतजाम जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये त्यौहारी समय में विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। दुर्गा पूजा के अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से घर लौटे लोग प्रतिमा दर्शन व मेला देखने के मकसद से भ्रमण करते हैं और पूजा स्थलों पर भी अतिरिक्त भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों के संक्रमित होने की सम्भावना अधिक होती है। पूजा के दौरान जिला मुख्यालय, प्रखंड स्तर पर बनाए गए सभी टीकाकरण केंद्र में टीका लगाने के साथ ही लोगों की कोविड-19 जांच भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी टीकाकरण स्थलों पर साफ सफाई के साथ साथ लाभार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इस कार्य के सफल संचालन में केयर इंडिया का भी सहयोग लिया जा रहा है।