Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए जारी है हर घर दस्तक अभियान

Nov 20, 2021 #कोविड-19

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए 27 नवंबर तक ‘हर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत मोबाइल टीम लोगों के घर-घर जा कर छूटे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण कर रही है। कर्मी 18 व उससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की स्थिति की जानकारी लें रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशानिर्देश में कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए जिले में 16 नवम्बर से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत गयी है। जिसके लिए पूरे जिले में माइक्रोप्लान की मदद से स्वास्थ्यकर्मी सुदूरवर्ती तथा दुर्गम क्षेत्रों में घर-घर जाकर आमजन, महिला, वृद्ध, दिव्यांग आदि का कोविड टीकाकरण कर रहे हैं। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर इसे चलाया जा रहा है। कहा कि घर-घर जाकर लोगों के टीकाकरण का अभियान विगत तीन दिनों से संचालित किया जा रहा है। हर घर दस्तक टीम घर-घर जाकर पात्र लोगों को कोविड-19 की पहली एवं दूसरी वैक्सीन दे रही है।

हर घर दस्तक कार्यक्रम की सफलता के लिय जिलाधिकारी ने की युवाओं से अपील जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने समस्त जिले के युवाओं से अपील की है कि सकारात्मक तथ्यों को प्रोत्साहित करें। सर्वप्रथम वे अपने कोविड टीकाकरण की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। अपने आस-पडोस के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें तथा उनसे अपना सकारात्मक अनुभव साझा करें। कोविड अनुरूप व्यवहार और टीकाकरण अभियान की सही और विश्वसनीय जानकारी साझा करें। साथ ही अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर कोविड-19 और टीकाकरण अभियान के बारे में जागरूकता फैलाएं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर, यूट्यूब, शेयर चैट, वाट्सएप कू-एप के माध्यम से जागरूकता फैलाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। क्रिएटिविटी का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने आस -पड़ोस के बाजारों,दूध व किराना की दुकानों के बाहर या पार्क के प्रवेशद्वार पर चिपका दें। साथ ही जिले में चल रहे हर घर दस्तक कार्यक्रम में टीकाकरण दल का सकारात्मक सहयोग प्रदान करे।

सोशल मीडिया व नये तरीकों के इस्तेमाल पर बल सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कोविड टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल करने की सलाह दी है। विशेष कर कोविड वैक्सीनेशन के विरुद्ध फैले अफवाहों आदि को दूर करने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल किये जाने के लिए कहा गया है। जिसमें कोविड वैक्सीनेशन प्राप्त कर चुके लोगों के सकारात्मक अनुभवों को साझा करने के लिए भी कहा गया है। साथ ही कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने और 18 से अधिक उम्र के लोगों के शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण होने के लिए अन्य नये तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा गया है।
टीका लेने से मना करने वालों को समझाने के लिये जिले में 19 रिफ्यूजल रिसपांस टीम कार्यरत सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग ऐसे है, जो टीकाकरण में कुछ खास दिलचस्पी नहीं ले रहे है। लिहाजा उनको वैक्सीनेशन की महत्ता समझाने के लिये रिफ्यूजल रिसपांस टीम कार्यरत है। विभागीय निर्देश पर जिला में 19 रिफ्यूजल रिसपांस टीम कार्यरत है। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य हैं।इसमें एक चिकित्सक, एक एएनएम व एक फार्मासिस्ट शामिल हैं। जिसमे कुल 20 डाक्टर को शामिल किया गया है। जिला में 7.68 लाख लोगों को दिया गया कोरोना का पहला टीका। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में अब तक 7.68 लाख लोगों को पहला व 2.44 लाख लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। वहीं जिले में मात्र 05 व्यक्ति ही संक्रमित हैं।जिले के संक्रमण की दर 1.0 प्रतिशत है तथा रिकवरी दर 99.3 प्रतिशत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!