Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले में संपूर्ण टीकाकरण के लिये पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है “हर घर दस्तक अभियान”

सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।

  • हर पंचायत स्तर पर बनायी गयी एएनएम की टीम

किशनगंज जिला के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर कवायद शुरू की गयी है। अब छूटे हुये लोगों को कोरोना रोधी टीकाकरण के लिये हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सप्ताह में बुधवार व शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन चलाया जायेगा। गुरुवार 02 जून से ही जिले में जन प्रतिनिधियों के सहयोग से हर पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है। इसके लिये 130 एएनएम की टीम बनायी गयी है, जो घर- घर जाकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद टीका से वंचित लोगों को वैक्सीन का डोज दे रही है। वहीं पहले से टीका लेने वाले सदस्यों से सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है, ताकि कोई भी सदस्य बेगैर टीका के छूटे नहीं इस अभियान से पूर्व क्षेत्र के आशा को सर्वे करने का आदेश दिया गया है। उनको छूटे हुये लोगों की लिस्टिंग तैयार करने को कहा गया है। विदित हो कि यह अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा।

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि अभी भी 40 हजार से अधिक लोग प्रिकॉशन डोज से वंचित हैं। वहीं 12 से 14 साल के कैटेगरी में 84 प्रतिशत बच्चों को अब तक कोरोना से बचाव का टीका दिया जा चुका है। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अभियान की सफलता को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। सभी आशा व एएनएम को अपने क्षेत्र में टीका की निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। वही जिला पदाधिकारी ने जिलेवासिओ से अपील करते हुए कहा है कि जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपनी पहली डोज जरूर लें। पहली डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग नौ माह पर ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। कोविड संक्रमण की संभावित चौथी लहर को देखते हुए टीकाकरण करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।

चिह्नित लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक लाने के लिए प्रेरित भी करे:-

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के शत प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लग जाए, इसे लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी सिलसिले में यह अभियान शुरू किया गया है। जिले के वैसे लोग जिनलोगों ने अभी तक टीका नहीं लिया है, उनसे मेरी अपील है कि इस अभियान के तहत टीका जरूर ले लें। जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण हो जाने से सभी लोग काफी हद तक कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगे। इसलिए इसे सामाजिक जिम्मेदारी समझकर इसमें अपना योगदान दें। साथ ही जिन लोगों ने कोरोना टीकाकरण को लेकर अभी तक प्रीकॉशन डोज नहीं ली है, वे लोग भी जल्द से जल्द ले लें। प्रीकॉशन डोज लेने के बाद ही टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी होगी। इसलिए अगर समय पूरा हो गया हो तो प्रीकॉशन डोज जरूर ले लें।

एक दिन, एक पंचायत के तहत हो रहा काम:-

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुनाजिम ने बताया की अभियान के तहत एक दिन में एक पंचायत में टीकाकरण की व्यवस्था होगी। इस दौरान पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। साथ ही सहयोगी संस्था के कर्मी भी इसमें अपना योगदान करेंगे। साथ ही टीकाकरण सत्र पर शुगर, बीपी और हीमोग्लोबिन जांच की व्यवस्था भी रहेगी। ताकि लाभुक सत्र तक पहुंचकर टीका लेने में अपनी दिलचस्पी दिखाएं। इसके अलावा भी अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं, ताकि अधिक-से-अधिक लोग कोरोना का टीका लेने में रुचि दिखाएं।

मेरा वार्ड प्रतिरक्षित की होगी घोषणा:-

इस अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका भी सहयोग कर रही हैं। इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता टीकाकरण सत्र के एक दिन पहले अपने क्षेत्र के लोगों को जाकर इसकी जानकारी देंगी। साथ ही सूची में दर्ज लाभुकों को टीकाकरण सत्र तक लाने का काम भी सुनिश्चित करेंगी। इनलोगों में प्रतिस्पर्धा कायम हो सके, इसे लेकर मेरा वार्ड या फिर मेरी पंचायत प्रतिरक्षित की घोषणा भी की जाएगी। इससे एक-दूसरे में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इससे टीका लेने वालों की संख्या भी बढ़ेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!