शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कोरोना टीकाकरण को लेकर शनिवार को जिले में महाअभियान चलेगा। इसे लेकर जिले में 245 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 50 हजार से अधिक लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। जरूरत पड़ने पर टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ भी सकती है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार दशहरा पर्व एवं पंचायत निर्वाचन 2021 को देखते हुए जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों का सेकंड डोज का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि जिले में लोगों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने को ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों का भी कोविड जाँच सुनिश्चित किया जाए । सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि 09 अक्टूबर को टीकाकरण को लेकर चलने वाले महाअभियान की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों को लिए डाटा ऑपरेटर, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समय से कुछ देर पहले ही केंद्र पर पहुंचकर समय से टीकाकरण शुरू करने को कहा गया है। नोडल अधिकारी केंद्र का लगातार भ्रमण करेंगे, ताकि टीका लेने वाले लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम सभी केंद्रों पर टीका भेजने का काम सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा केयर इंडिया, यूएनडीपी समेत अन्य सहयोगी संस्था भी इसमें सहयोग करेंगे।
दूसरे डोज पर रहेगा फोकसः
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका प़ड़े। इस पर तो ध्यान रहेगा ही। साथ ही पहला डोज लेने के बाद जिनका समय पूरा हो गया है, उनका दूसरा डोज पूरा कराने पर भी फोकस रहेगा। दोनों टीका लेने के बाद ही टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी होगी, इसलिए सभी लोगों को समय पर दूसरी डोज पूरी हो जाए। इसे लेकर भी जिला स्वास्थ्य समिति गंभीर है। टीका लेने के लिए आने वाले लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। टीका देने के बाद 30 मिनट तक लाभुकों को निगरानी में रखा जाएगा। किसी तरह की परेशानी नहीं होने पर लाभुकों को घर जाने दिया जाएगा।
मेगा कैंप के माध्यम से जिले भर में शतप्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश के आलोक में 09 अक्टूबर को शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जाना है। इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जिला में 245 वैक्सीनेशन साइट का गठन किया गया है। प्रत्येक साइट पर 18+ के कम से कम 200 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जाना है। जिसके लिए 263 ए एन एम् , 244 वेरीफायर तथा 95 पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। सीएस ने कहा कि चयनित सत्रों के पुनर्मूल्यांकन किया गया है। वैसे इलाके जहां अब तक टीकाकरण का प्रतिशत कम रहा है। वहां प्राथमिकता के आधार पर सत्र संचालित किया गया है। पंचायत चुनाव को देखते हुए अभियान में जन प्रतिनिधियों को शामिल नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर सभी प्रखंडों में सघन जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है। कहा जीविका, आशा, आंगनबाड़ी सेविका सहित शिक्षक, आवास सहायक, विकास मित्र सहित अन्य को जागरूकता अभियान में शामिल किया गया है। टीकाकरण के दौरान एईएफ के बेहतर प्रबंधन सहित सत्र पर लाभुकों के 30 मिनट ठहराव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
एक केद्र पर 200 से अधिक लोगों को टीका देने का लक्ष्यः
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि महाअभियान के दौरान एक टीकाकरण केंद्र पर कम-से-कम 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। संख्या इससे अधिक भी हो सकती है। इसके अलावा टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए शुक्रवार को जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, बीएलओ और विकास मित्र लोगों को कोरोना टीका लेने के लिए जागरूक करेंगे। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें टीका लेने के प्रेरित करते हुए नजदीकी केंद्रों तक लाने का काम करेंगे। लोगों के मन में टीका के प्रति अगर किसी तरह का भ्रम होगा तो उसे भी ये लोग दूर करेंगे। उन्हें यह समझाएंगे कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।