Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले में 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू

Mar 16, 2022 #कोविड-19

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

  • कुल 95 हजार बच्चों कोर्बेवैक्स वैक्सीन से किया जायेगा टीकाकृत
  • टीका की दो खुराक 28 दिन के अंतराल में दी जायेगी

राज्य स्वस्थ्य समिति द्वारा 16 मार्च से राज्य के सभी 12 वर्ष या इससे अधिक तथा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाने का निर्देश जारी किया जा चुका है। इसी उद्देश्य से जिले के सदर अस्पताल मैं सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने अभियान की शुरुआत की।सिविल सर्जन ने कहा कि इस आयु वर्ग के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन से टीकाकृत किया जाएगा। लाभार्थी की पात्रता के सम्बन्ध में कहा गया है कि वैसे बच्चे जो 12 वर्ष या इससे अधिक तथा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के हो अर्थात जिनका जन्म 15 मार्च 2010 को हुआ हो वे 16 मार्च 2022 से प्रारंभ होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए 95 हजार बच्चे योग्य पात्र है जिन्हें टिका लगाए जाने का लक्ष्य है |

शिक्षक-अभिभावक बैठक एवं सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर दिया जायेगा टीका –

जिले के सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में टीकाकरण सत्र के दिन समुचित उपस्थिति किये जाने को लेकर सम्बंधित विद्यालय स्टार पर सत्र आयोजन से पूर्व शिक्षण एवं अभिवावक की बैठक के आयोजन का निर्देश दिया गया है। यह भी निर्देश प्राप्त है कि टीकाकरण के सफल संचालन के लिए सूक्ष्म कार्य योजना इस प्रकार बनायी जाये कि कम से कम समय में सभी लक्षित लाभार्थियों को आच्छादित किया जा सके।

सदर अस्पताल से शुरू हुआ 12 से14 वर्ष आयुवर्ग वालों टीकाकरण –

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त निर्देश के आलोक में टीका कर्मियों को प्रशिक्षण देने के उपरान्त ही इस आयुवर्ग के टीकाकरण के कार्य में लगाया जाना है। फिलवक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों को 16 मार्च से टीकाकृत करने के कार्य में लगाया गया है । उन्होंने बतया कि जिले में 12 वर्ष ऊपर तथा 14 से कम आयुवर्ग वाले बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत सदर अस्पताल से हुई। बताया कि जिले के कुल 95 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया है । इस आयु के सभी बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर लगायी जायेगी।

जिले को मिले 75 हजार 6 सौ कोर्बेवैक्स की डोज –

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिले को 75 हजार 6 सौ कोर्बेवैक्स की डोज उपलब्ध करायी जा चुकी है। जिसका भण्डारण सुरक्षित रूप से टीका भंडार के कोल्ड चेन में किया गया है । बुधवार की सुबह टीका का आवंटन जिले के सभी प्रखंड स्तरीय कोल्ड चेन को भी आवश्यकतानुसार किया गया है ।

जानिए क्या है कोर्बेवैक्स –

जिला कार्य पदाधिकारी डॉ मुनाजीम ने बताया कि कोर्बेवैक्स कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ काम करने वाली स्वदेशी वैक्सीन है। जिसका निर्माण हैदराबाद की फार्मास्युटिकल कंपनी बायोलॉजिकल-ई लिमिटेड ने टेक्सस चिल्ड्रंस हॉस्पिटल के टीका विकास केंद्र के साथ मिलकर कर किया। यह एक आरबीडी प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन है। यानी यह पूरी तरह से प्रोटीन एंटीजन तकनीक पर आधारित है। यह वैक्सीन लेने के बाद इम्युनिटी खुद ब खुद संक्रमण के संपर्क में आने के बाद एंटीबॉडी डेवलप करना शुरू कर देती है। यह इंट्रामस्क्युलर वैक्सीन है। इस वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। पहली और दूसरी वैक्सीन की डोज के बीच 28 दिनों का गैप होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!