शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आगामी 17 सितम्बर को कोविड टीकाकरण महा-अभियान 3.0 की शुरुआत की जाएगी। जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि मेगा कैम्प में 50 हजार लोगों को टीकाकरण के लक्ष्य के सफल संचालन को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेशित भी किया गया है। सिविल सर्जन, डीआईओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ माह दिसम्बर तक शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य सफल करने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार जिले के सभी 219 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य किया जायेगा । इस महाभियान में ऐसे लाभार्थी जिन्होंने कोविशील्ड टीकाकरण की पहली डोज के बाद 84 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें ससमय दूसरे डोज से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। मेगा कैम्प के सफल संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं। वैक्सीन, सिरिंज, मेडिकल स्टॉफ आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। मिशन टीकाकरण महाअभियान 3.0 के तहत 50 हजार का लक्ष्य सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि लाभार्थियों की सहूलियत के मद्देनजर जिले में कुल 219 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत 22, दिघलबैंक में 30, किशनगंज ग्रामीण में 18, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 12, कोचाधामन में 41, पोठिया में 26 , टेढ़ागाछ में 25, तथा ठाकुरगंज में 45 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों में कुल 263 एएनएम् वैक्सीनेटर , 227 वेरिफायर तथा 61 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं तथा जिले में इस महाभियान को कुल 50 हज़ार टीके प्राप्त हुए हैं।
