Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले में 18 अक्टूबर को चलेगा महाटीकाकरण अभियान , तैयारी पूरी

Oct 18, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले में 17 अक्टूबर तक 63.4 प्रतिशत ही टीकाकरण हो पाया है। अभी भी कई इलाके टीकाकरण के मामले में पिछड़े हैं। जागरूकता की कमी सहित अन्य कई वजहों से इन इलाकों में टीकाकरण को लेकर लोगों में दिलचस्पी का अभाव है। लिहाजा टीका के आच्छादन मामले में ये इलाके कमतर साबित हो रहे हैं। लिहाजा ऐसे इलाकों में टीकाकरण को गति देने के लिये जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अगुआई में विशेष पहल को लेकर रणनीति तैयार की गयी है। जिले के 247 चिह्नित इलाकों में शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए 18 अक्टूबर यानी कि आज टीकाकरण महा अभियान कराने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी की अगुआई में इन इलाकों में विशेष अभियान का संचालन किया जाना है। राज्यव्यापी अभियान के तहत जिले को 50 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। टीकाकरण मामले की बेहतर उपलब्धि को देखते हुए राज्य स्तर से किशनगंज से काफी उम्मीद है। लिहाजा समय-समय पर जिले को पर्याप्त मात्रा में टीका व अन्य जरूरी सहायता मिलती रही है। उन्होंने बताया अभियान की सफलता को लेकर हर मुमकिन तैयारियों को निर्देश दिया गया है।

कोविड टीकाकरण महा-अभियान का आगाज, डीएम ने की अपील:
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलावासियों से अपील की है कि समाज को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, केयर इंडिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर, 28 अक्टूबर व 07 नवंबर को राज्यव्यापी विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना है। आम लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिये जागरूक व प्रेरित करेंगे। इस दौरान ऑन स्पॉट टीकाकरण को लेकर सभी जरूरी इंतजाम होंगे। ताकि लाभुकों का टीकाकरण भी किया जा सके। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ धर्मगुरु व क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को आमंत्रित किया गया है।
महाभियान के माध्यम से जिले भर में शतप्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें:
सिविल सर्जन ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार अभियान के पहले चरण में टीकाकरण मामले में पिछड़े पोठिया प्रखंड के 43, ठाकुरगंज प्रखंड के 40, कोचाधामन प्रखंड के 41, बहादुरगंज प्रखंड के 42, टेढ़ागाछ प्रखंड के 21, दिघलबैंक प्रखंड के 29, किशनगंज ग्रामीण के 19, किशनगंज शहरी क्षेत्र के 12 चयनित सत्रों का पुनर्मूल्यांकन किया गया है। वैसे इलाके जहां अब तक टीकाकरण का प्रतिशत कम रहा है। वहां प्राथमिकता के आधार पर सत्र संचालित किया गया है । इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जिला में 247 वैक्सीनेशन साइट का गठन किया गया है। प्रत्येक साइट पर 18+ के कम से कम 200 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जाना है। जिसके लिए 258 एएनएम्, 232 वेरिफायर तथा 98 पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। सीएस ने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए अभियान में जन प्रतिनिधियों को शामिल नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर सभी प्रखंडों में सघन जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है। कहा जीविका, आशा, आंगनबाड़ी सेविका सहित शिक्षक, आवास सहायक, विकास मित्र सहित अन्य को जागरूकता अभियान में शामिल किया गया है। टीकाकरण के दौरान एईएफ के बेहतर प्रबंधन सहित सत्र पर लाभुकों के 30 मिनट ठहराव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!