सारस न्यूज, किशनगंज।
टाउन थाना पुलिस ने मंगलवार को शहर के मोतिबाग स्थित एक घर मे छापेमारी कर 144 पाउच देशी शराब बरामद किया है। छापेमारी की भनक तस्कर को लगते ही मौके से फरार हो गया। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस शहर का गश्ती कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मोतिबाग में शराब रखे जाने की सुचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कारवाई कर शराब को जब्त कर थाना लाया गया।वहीं पुलिस मामला दर्ज कर तस्कर के तलाश में जुटी हुई है।
