शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में हर घर दस्तक अभियान जारी है। अभियान के दूसरे दिन 18 नवम्बर को स्वास्थ्यकर्मी का कार्य उत्साहवर्द्धक रहा। वहीं अभियान के दूसरे दिन 3 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण संभव हो सका। जिलापदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशानिर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मियों ने अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंडवार पर्याप्त संख्या में दो सदस्यीय मोबाइल वैक्सीनेशन दल का गठन किया गया था। वहीं प्रखंडवार 02 से 03 रिफ्यूजल रिस्पांस टीम गठित की गयी थी। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ अन्य कर्मियों को शामिल किया गया था। टीकाकरण दल घर-घर पहुंच कर वंचितों के टीकाकरण के प्रयास में दिन भर जुटा रहा। वहीं किसी जगह टीका लेने से इंकार करने की सूचना पर रिफ्यूजल रिस्पांस टीम तत्काल पहुंच कर लोगों को समझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में जुटी रही।
रिफ्यूजल रिस्पांस टीम ने समझा कर लोगों को सुरक्षा डोज लेने के लिये किया राजी, सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशानिर्देश पर प्रखंडवार संचालित अभियान की निगरानी व अनुश्रवण के लिये वरीय स्वास्थ्य अधिकारी बहाल किये गये थे। प्रखंड स्तर पर स्थानीय बीडीओ को अभियान की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया था। वहीं जिलाधिकारी अभियान से जुड़ी तमाम गतिविधिवयों पर नजर बनाये थे। इस दौरान यूनिसेफ, केयर, डब्ल्यूएचओ सहित अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि भी क्षेत्र में लोगों को समझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में जुटे थे।कोचाधामन प्रखंड के कम आच्छादन वाले इलाकों में डॉ रजिया सुल्ताना नेतृत्व कर रही थी। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम, के एम ओ आई सी के के कश्यप , बी सी एम अमृत सागर एवं बी एच एम अजय कुमार के साथ किशनगंज प्रखंड में सक्रिय थे। इसी तरह डॉ देवेन्द्र कुमार तेधागाछ के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में लगे थे। अभियान के क्रम में डी पी एम डॉ मुनाजिम कंट्रोल रूम में सक्रिय थे। उसी तरह प्रत्येक प्रखंड में भी हर घर दस्तक अभियान के सफल संचालन के प्रयास में स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी सक्रिय रहे। इस दौरान आशा, जीविका, टोला सेवक, विकास मित्र सहित अन्य भी टीकाककरण को लेकर लोगों को उत्प्रेरित करने संबंधी गतिविधियों में दिन भर जुटे रहे।
लक्ष्य प्राप्ति तक हर संभव प्रयास रहेगा जारी सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के क्रम में घर-घर जाकर वंचितों का टीकाकरण किया जाना है। अभियान के पहले दिन जिले में विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन बेहद सफल साबित हुआ। 16 से 27 नवंबर तक हर घर दस्तक अभियान का संचालन किया जाना है,उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर कुछ एक इलाकों में लोगों के मन में अब भी झिझक बरकरार है। सामूहिक तौर पर हम इसे दूर करने की कोशिशों में जुटे हैं। जल्द ही जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति का भरोसा उन्होंने जताया।