Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टीका लो ईनाम पाओ कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम सप्ताह के विजेताओं को जिलाधिकारी के हाथों ईनाम मिला

Dec 9, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।

समय पर कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने वालों को मिला पुरस्कार. 07 प्रखंडों के 77 लोगों को दिया गया पुरस्कार

किशनगंज, 9 दिसंबर। जिले में कोरोना टीका की दूसरी डोज समय से लेने वालों को टीका लो ईनाम पाओ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी डॉ अदित्य प्रकाश के हाथों जिले के कोचाधामन, बहादुरगंज एवं किशनगंज प्रखण्ड के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिले के 07 प्रखंडों में कुल 77 लोगों को समय पर कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने पर केयर इंडिया के सहयोग से पुरस्कार दिया गया। अन्य 04 प्रखंडों के विजेताओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया है। सभी प्रखण्ड से एक विजेता को बम्पर प्राइज और 10 विजेता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

बंपर प्राइज के तहत तीन हजार रुपये तक का मिक्सर, कूकिंग गैस स्टोव, पानी का फिल्टर, सीलिंग फैन, कंबल और इंडक्शन कूकटॉप में से कोई एक सामान दिया गया। वहीं सांत्वना पुरस्कार के तहत एक हजार रुपये तक का पानी बोतल, कूकर, हेल्मेट, डिनर सेट, इमरजेंसी लाइट, टिफिन, फुटबॉल, क्रिकेट बैट, योगा मैट, दीवाल घड़ी में से कोई एक सामान दिया गया।

27 नवंबर से 31 दिसंबर तक कोरोना टीका की दूसरी डोज समय पर लेने वालों को हर सप्ताह पुरस्कार देने की योजना है। इसके तहत कुल पांच सप्ताह तक लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा। पांचों सप्ताह पूरा होने पर 31 दिसंबर को जिला स्तर पर तीन विजेताओं को ग्रैंड प्राइज दिया जाएगा। ग्रैंड प्राइज के तहत प्रखंड के सभी विजेताओं में से तीन को 25 हजार रुपये तक, 32 इंच की एलईडी टीवी या फिर डबल डोर वाला रेफ्रिजरेटर दिया जाएगा।

छूटे हुए लोग टीका लेने में देरी नहीं करेः

सिविल सर्जन डॉ. सुरेश प्रशाद ने बताया कि जिले में कोरोना टीका की पहली डोज काफी लोगों ने ले ली है। दूसरी डोज लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तो समय पर दूसरी डोज लेने वालों को पुरस्कार भी दिया जा रहा है। समय से कोरोना टीका की दूसरी डोज लीजिए, हो सकता है आप ही इनाम के भागीदार हों। साथ ही टीका लेने से कोरोना से भी आपका बचाव होगा, इसलिए देरी नहीं करें और जल्द से जल्द जाकर कोरोना टीका की दूसरी डोज लें। जिनलोगों ने कोरोना टीका की पहली डोज नहीं ली है, वे जल्द से जल्द पहली डोज ले लें।

केयर इंडिया उपलब्ध करा रही है सूचीः

केयर के डी टी एल प्रशनजीत प्रामाणिक ने बताया कि लक्की ड्रॉ के लिए निर्धारित अवधि के दौरान प्रतिदिन कोविन पोर्टल से दूसरी खुराक के ड्यू लाभुकों की सूची को शाम 6 बजे तक अपडेट करने के साथ अगले सात दिनों तक इसका संधारण केयर इंडिया के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। संकलित आंकड़ों में से दूसरी खुराक का टीका लक्की ड्रॉ के पात्रता अनुरूप प्राप्त लाभर्थियों की सूची संधारित की जा रही है, और लकी ड्रॉ के लिए सम्मिलित करते हुए पत्र के साथ संलग्न एसओपी में निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार विजेता को पुरस्कृत किया जा रहा है।

पुरस्कार वितरण के समय डीएम ने बताया कि रेंडमाइज कर विजेताओं के नाम चुने गए है। प्रत्येक सप्ताह यही तरीका अपनाकर टीका लो इनाम पाओ कार्यक्रम के तहत विजेता को चुना जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु दोनो डोज लेना आवश्यक है, समय पर टिका अवश्य लें तथा कोविड अनुरूप व्यवहार को अपने आदत में शामिल करें। वही बंपर प्राइस समेत सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रसन्न नजर आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा की गई। कार्यक्रम में सिविल सर्जन,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,डीपीओ आईसीडीएस ,डीपीएम स्वास्थ्य समेत कई पदाधिकारी व लकी ड्रा के विजेता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!