देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियॉ पंचायत के टेकनी पुल के समीप प्रधानमंत्री सड़क पर मुख्य मार्ग में बड़ा रेनकट बन जाने से यह मार्ग राहगीरों के लिए खतरनाक बन गया है। रात के अंधेरे की बात कौन कहे दिन के उजाले में राहगीर वाहन चालक धोखा खाकर जानलेवा बने गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री सड़क टेकनी पुल के निकट रेनकट से बड़ा हादसा हो सकता है। पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर की लापरवाही के कारण यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह प्रधानमंत्री सड़क प्रखंड मुख्यालय समेत जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। तस्वीर को देखने मात्र से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है, की सड़क बेहद खतरनाक व जानलेवा है। रात के अंधेरे में तो दूर दिन के उजाले में भी चलने में राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोगों में रूपेश कुमार झा, पंकज कुमार, मिनहाज अली, मुर्शीद आलम, शकील अहमद, परवेज आलम, उप मुखिया गोपाल मंडल ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द सुधि लेने की मांग की है।
