Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड की 12 पंचायतों में 64.10 फीसद हुआ मतदान

Oct 24, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी 169 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान कार्य देर शाम तल चलता रहा। कड़ाके की धूप होने के बावजूद भी वोटर सुबह 6.30 बजे से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे। सात बजे मतदान शुरू होते ही लोग मतदान केंद्र परिसर में कतार में खड़े हो गए और वोटिग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मतदान समाप्ति के बाद जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 64.10 फीसद मतदान हुआ।
मतदान केंद्र परिसर सहित प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 70 से लेकर 81 साल के बुजुर्ग पुरुष और महिला भी पहुंचकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किए। सभी मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से पूर्व ही माक पोल करके दिखाया गया। शांतिपूर्ण तरीके से सभी जगहों पर मतदान संपन्न हो गया। अब मंगलवार को पुलिस केंद्र स्थित बाजार समिति परिसर में मतगणना कार्य किया जाएगा। प्रत्याशी अब मतगणना के इंतजार में हैं आखिर किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष ने पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण भी किए। वहीं एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये खबरें कहीं छूट तो नहीं गई

error: Content is protected !!