Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढागाछ ई-किसान भवन में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय क्रमशाला सह प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।

Jun 3, 2022 #ई-किसान

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।

कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण खेती कर अधिक उपज के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए गुरुवार को ई-किसान भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण द्वारा खरीफ महा अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए संयुक्त रुप से बीडीओ, कृषि पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य खोशी देवी व क्षेत्र संख्या एक के प्रतिनिधि अकमल समशी ने कहा कि प्रखंड प्रशासन कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के माध्यम से विभिन्न फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने तथा किसानों की आमदनी में वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को उत्पादन तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत विहित अनुदान सुलभता एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के लिए व्यापक जागरूकता एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। बीडीओ गन्नौर पासवान ने कहा कि टेढ़ागाछ प्रगतिशील किसानों का प्रखंड है, यहां के किसान इतने प्रगतिशील हैं कि पारंपरिक कृषि के साथ-साथ वाणिज्यिक कृषि एवं उन्नत पशुपालन पद्धति के माध्यम से अपने आमदनी में सतत वृद्धि के लिए प्रयासरत हैं। जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर किसान मौसम अनुकूल कृषि परंपरा को अपनाने के साथ ही उन्नत कृषि तकनीकों के साथ-साथ मृदा संरक्षण, जल संरक्षण, वानिकी एवं जैविक खेती आदि को ध्यान में रखते हुए कृषि कार्य करें, ताकि कृषि सततता के उद्देश्य की पूर्ति संभव हो सके।

पंसस इस्माइल आलम ने कहा कि कृषि विभाग के पदाधिकारी नियमित रूप से जागरूक करने के साथ ही प्रखंड के किसानों द्वारा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में किए जाने वाले नवोन्मेषों के दस्तावेजीकरण तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर ने कहा कि खरीफ महा अभियान के तहत जीरो टिलेज एवं सीड ड्रिल से धान की खेती, पैडी ट्रासंप्लांटर से धान की खेती, मौसम परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में धान की सीधी बुवाई, विभिन्न खऱीफ फसलों की वैज्ञानिक खेती, जैविक खेती, कृषि यांत्रिकीकरण, कृषि ऋण, पशुपालन, मत्स्य पालन सहित अन्य विषयों पर प्रखंड स्तर पर कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने कृषि कार्य, कृषि यंत्र कार्यक्रम एवं फसल अवशेष प्रबंधन, पौधा संरक्षण एवं जैविक कॉरिडोर कार्यक्रम, उद्यान निदेशालय के कार्यक्रम, मौसम अनुकूल कृषि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आकांक्षी जिला कार्यक्रम, पैडी ट्रासप्लांटर से धान की बुआई, संकर मक्का बीज उत्पादन की जानकारी तथा मत्स्य एवं पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया। मौके पर बीडीओ गन्नौर पासवान कृषि पदाधिकारी उदय शंकर जिला परिषद सदस्य खोशी देवी, प्रतिनिधि अकमल समशी, कीट वैज्ञानिक डॉ नीरज प्रकाश, विज्ञानिक डॉ समीम, कृषि समन्वयक आकाशदीप मौर्य, अजय कुमार, रवि कुमार, पंसस इस्माइल आलम सहित दर्जनों किसान व बुद्धिजीवी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!