सहारा न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।
टेढागाछ ब्लॉक परिसर में क्लाइमेट रिफॉर्मर की तरफ से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से संस्था के टीम ने वृक्षारोपण किया। स्थानीय ग्रामीण एवं प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद रहे। क्लाइमेट रिफॉर्मर के सदस्य कुमार केशव ने बताया कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा मॉडल की विफलता के कारण यह जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लिया है। यही वजह है कि आज देश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ व सुरक्षित पानी, शौचालय और शुद्ध हवा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित है। पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। समाज को पर्याप्त अधिकार और संसाधन सम्पन्न बनाना जरुरी है। कोई भी नीति या नियम प्रभावी परिणाम तभी देता है जब समाज की सहभागिता उसमें हो। पर्यावरण ऐसा मामला है जिससे जीवन सीधे तोड़ से जुड़ा हुआ है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का यह एक अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में आ जाएगा।
असल संकट यही है कि विकास के आधुनिक मॉडल ने सब कुछ उजाड़ दिया है। जंगल ही थे जो जलवायु परिवर्तन के कुप्रभावों को कम करने की क्षमता रखते हैं, जिसके लिए वृक्षारोपण अभियान जारी रखना जरुरी है। इसी से जलवायु में सुधार संभव है। पेड़-पौधे प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से कार्बन-डाई-आक्साइड को कम कर ऑक्सीजन देने में महती भूमिका में हैं। यह प्रक्रिया प्रकृति में संतुलन बनाए रखती है। जंगल ही हमें स्वच्छ जल और स्वस्थ मृदा के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण भी प्रदान करने का आधार प्रदान करता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुमार केशव, रितेश कुमार, शंकर विश्वास, निजामुद्दीन, बाबुल कुमार, सरपंच नौशाद आलम ,इस्माइल आलम, छोटू सहित अन्य लोग मौजूद थे।
