देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में स्वच्छ मुक्त अभियान को सफल बनाने को लेकर पंचायत के अलग-अलग गांव में लगातार सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास किया जा रहा है। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोग सर्वजनिक शौचालय का लाभ ले सके इसी को लेकर आज जिला परिषद सदस्य खोशी देवी क्षेत्र संख्या 02 प्रखण्ड टेढ़ागाछ अंतर्गत ग्राम पंचायत कालपीर के बीबीगंज बाजार के पास सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन की, जिससे स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी व्याप्त की और माला पहनाकर स्वागत की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे स्थानीय उप प्रमुख महात्मा साह, अमित कुमार दास मुखिया प्रतिनिधि, आलोक कुमार, जाकिर आलम, विकास पंडित वार्ड सदस्य, कचालू मंडल, संजीत साह, मुन्ना आलम, संजय कुमार मांझी, रोहित साह, कुंदन कुमार कर्मकार आदि दर्जनों ग्रामीण।
