सारस न्यूज, टेढ़ागाछ ,किशनगंज।
प्रखंड मुख्यालय टेढ़ागाछ के बीडीओ कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को सप्ताहिक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से तकनीकी सहायक प्रधान लिपिक, बीसी पंचायत सचिव, प्रखंड नाजिर, लेखापाल, विकास मित्र, कनिय अभियंता, आईटी सहायक सहित सभी प्रखंड कर्मी शामिल थे। बैठक में बीडीओ गनौर पासवान ने सभी लेखापाल से सप्ताहिक कार्य का लेखा-जोखा लिया और इसके पश्चात जो कार्य नहीं हुआ उसका जवाब भी तलब किया। बैठक में मुख्य रूप से हर घर नल जल योजना, वृद्धा पेंशन योजना, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, सात निश्चय, स्वच्छता अभियान, जीवन प्रमाणीकरण, राशन कार्ड इत्यादि योजनाओं के संबंध में प्रखंड कर्मियों से सप्ताहिक कार्य का लेखा-जोखा लिया गया। बीडीओ गनौर पासवान ने सभी लेखापाल एवं पंचायत सचिव को जिस किसी पंचायत के वार्ड में अभी तक ऑडिट बाकी है, उन वार्ड को दो दिन के अंदर पूर्ण करने की बात कही है। वहीं सभी योजनाओं का मासिक प्रगति प्रतिवेदन, वित्तीय वर्ष 2021-22 का सभी योजनाओं का वार्षिक प्रतिवेदन अन्य कार्य का लेखा जोखा महिने के अंतिम दिन में देने का निर्देश दिया गया।
