बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 01 की उम्मीदवार इमरत आरा अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी शांति देवी को हराकर 1458 मतों से विजयी हुई। वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 02 से खोशी देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्यामलाल राम को 716 मतों से हराकर अपनी जीत को सुनिश्चित किया। यहां भी महिलाओं ने दोनों पद पर अपना परचम लहराकर जीत अपने नाम दर्ज करने का काम किया है। बताते चलें कि टेढ़ागाछ में दोनों पुराने जिला परिषद को जनता ने नकार दिया है और नए चेहरे पर विश्वास जताते हुए सेवा करने का मौका दिया है।