Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ट्रक चालक से रंगदारी की माँग व मार-पीट करने को लेकर ट्रक चालक ने गलगलिया थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

सारस न्यूज, किशनगंज।

गलगलिया थाना क्षेत्र में ट्रक चालक से रंगदारी माँगते हुए मार-पीट करने को लेकर ट्रक चालक ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। गलगलिया थाना में चालक के आवेदन पर नामजद अभियुक्त बिमल सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा- 341, 323, 307, 384, 504 के तहत कांड सं-25/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

प्राथमिकी हेतु दिए गए आवेदन में चालक बरकत अली उम्र 24 वर्ष पिता- स्व. तसलीमउद्दीन, साकिन – दलवा, थाना- चोपड़ा, जिला- उत्तर दिनाजपुर (प.बंगाल) ने बताया है कि दिनांक -19.05.2022 को चालक करीब 11:00 बजे रात्री को अपने खाली ट्रक में बालु लोड करने बासनडुबी ढेमालगच्छ जा रहा था, तभी खद्दान से आधा किलो मीटर पहले नेकनागच्छ रास्ते पर दो गाड़ी खड़ी थी। सिंगल रास्ता होने के कारण चालक बरकत अली अपनी गाड़ी को आगे बढ़ा नही पा रहा था। जब वो अपनी गाड़ी से उतर कर देखने गया कि दोनो गाड़ी क्यों खड़ी है जैसे ही दोनों ट्रक के पास गया तो देखा कि गाड़ी में ड्राईवर खलासी शांत होकर छीपकर बैठे हुए हैं, वहीं गाड़ी के आगे बाँस को सड़क के खम्भा से बांध कर सड़क जाम कर दिया गया है। वो ट्रक के ड्राईवर से पुछने ही वाला था कि पीछे से बिमल सिंह उम्र 40 वर्ष पिता- डिगरू सिंह साकिन – नेकनागछ, थाना – गलगलिया, जिला – किशनगंज आकर अचानक से चाय पत्ती काटने वाला झोरनी (दबिया) से मेरे गर्दन पर जान मारने के नियत से वार कर दिया, जिससे मेरा गर्दन के बांयी ओर बुरी तरह कट गया और काफी खून बहने लगा। आरोपी के ये कहने पर कि यहाँ से जल्दी भाग जाओ वरना तुम्हारा गर्दन ही काट देंगे और ट्रक में आग लगा देंगे। तभी वह चीखते हुए जख्मी अवस्था में वहाँ से भागा और छिपकर फोन करके घाट पर उपस्थित कर्मी को बुलाया। घाट के कर्मी के सहयोग से जख्मी चालक को इलाज हेतु विधान नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!