सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा भारत के 75वें वर्ष के आजादी के अमृत महोत्सव के आईकोनिक सप्ताह के उपलक्ष्य में टाउन हॉल, किशनगंज में दीप प्रज्वलित कर मेगा ऋण वितरण समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मेगा ऋण वितरण समारोह में जिले के 17 बैंको द्वारा अपनी सहभागिता दी गई।
इस ऋण शिविर में 105.29 करोड़ रूपये ऋण का वितरण 3183 लाभुकों के बीच किया गया। इस ऋण शिविर में कृषि आधारित ऋण यथा डेयरी, के०सी०सी०, स्वयं सहायता समूह, एस०एम०ई०, मुद्रा लोन एवं लघु ऋण आदि को प्रमुखता दी गई।
समारोह में विवेकानंद चौधरी, एफ०एल०सी० द्वारा वित्तीय साक्षरता से संबंधी विषयों यथा पी0एम0जे0जे0बी०वाई० पी०एम०जे०एस०बी०वाई० ए०पी०वाई०, सायबर जालसाजी एवं उसके बचाव आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई। त्रिलोक चन्द्र जैन उपाध्यक्ष नगर परिषद किशनगंज के द्वारा भी वित्तीय लाभ एवं वित्तीय अनुशासन पर उपस्थित जनों को सम्बोधित किया गया।
इस समारोह में अपर समाहर्त्ता किशनगंज, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता किशनगंज, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डी०डी०एम० नाबार्ड उपस्थित थे।
