सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी किशनगंज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई आहुत।
समीक्षात्मक बैठक में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी / प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण लाभूकों के बीच जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से ससमय कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि कोई भी जरूरतमंद गरीब व्यक्ति खाद्यान्न के अभाव में कठिनाई में न रहे और न हीं भूखमरी का शिकार हो। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा उक्त दोनों योजना गरीबों के कल्याण हेतु चलाया जा रहा है, ऐसी स्थिति में हर जरूरतमंद को इसका लाभ शत-प्रतिशत प्राप्त हो।
बैठक में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देश दिया गया कि समय रहते भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से खाद्यान्न राज्य खाद्य निगम के गोदामों में ससमय प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का प्रत्येक माह शत-प्रतिशत निरीक्षण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त किशनगंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज, जिला प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज के प्रतिनिधि, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक रा०खा०निगम आदि उपस्थित थे।
