सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।
आज दिनांक 03.06.2022 को श्री श्रीकांत शास्त्री भा0प्र0से0, जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा असफाक उल्लाह खाँ स्टेडियम, खगड़ा में गृह रक्षकों के नामांकन हेतु आयोजित शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा हेतु किये गये व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गृह रक्षकों के नामांकन हेतु उपस्थित अभ्यर्थियों के निबंधन के कॉउन्टर पर काफी भीड़ देखी गई। अभ्यर्थियों के कठिनाईयों को देखते हुए जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी को अगले दिन से निबंधन कॉउन्टर की संख्या को बढ़ाने का निदेश दिया गया।

दिनांक 03.06.2022 को दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, पोठिया प्रखण्ड के लिए गृह रक्षकों के नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा के लिए कुल 873 अभ्यर्थियों के आवेदन के विरूद्ध मात्र 328 अभ्यर्थी हीं उपस्थित हुए।
गृह रक्षकों के नामांकन हेतु आयोजित शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा के विभिन्न स्तरों यथा दौड़, उचाई / छाती का माप, उच्ची कूद, लम्बी कूद आदि सभी व्यवस्था संतोषजनक पाया गया।
