सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को समाहर्त्ता श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला बंदोबस्त कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक मे सभी 17 शिविर के शिविर प्रभारी एवं कानूनगो को 15 दिनो के अंदर लैंड पार्सल मैप (एलपीएम) निश्चित रूप से वितरण करने का निर्देश प्राप्त हुआ है एवं जिम्मेदारीपूर्वक निर्धारित दायित्वों के निर्वहन का निर्देश दिया गया है ।
सभी 17 शिविरों में खानापूरी, एलपीएम वितरण एवं प्रारूप प्रकाशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है एवं भूमि सर्वेक्षण संबंधी कार्य में तेजी लाने हेतु आदेश दिया गया।
इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सभी शिविर प्रभारी एवं कानूनगो एवं अन्य उपस्थित रहे।
