सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अंचल कार्यालय पोठिया का निरीक्षण किया गया। जिसमें ऑनलाईन भूमि दाखिल – खारीज, ऑनलाईन भूमि जमाबंदी का परिमार्जन, सरकारी भूमि, सार्वजनिक तथा जल निकायों से अतिक्रमण हटाना, भूमि दखल – कब्जा प्रमाण पत्र, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, क्रिमीलियर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना, लोक शिकायत निवारण के अन्तर्गत पारित आदेशों का अनुपालन की स्थिति, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, गृह स्थल, वास भूमि बन्दोबस्ती, भू – मापी के अन्तर्गत आवेदनों के निष्पादन आदि का निरीक्षण किया गया तथा स्थिति संतोषप्रद पाई गई। अंचलाधिकारी पोठिया को लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
