देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री द्वारा बुधवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज का औचक निरीक्षण किया गया। जहां औचक निरीक्षण के क्रम में डीडीसी किशनगंज मनन राम भी मौजूद रहे। वहीं निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री ने अस्पताल की साफ सफाई, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसूता कक्ष, दवा वितरण कक्ष सहित मरीजों को मिलने वाली भोजन सहित एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के क्रम में मौके से दन्त चिकित्सक को अनुपस्थित देखकर जिला पदाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही है।

वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों को एनजीओ की ओर से मिलने वाली भोजन मेनू के आधार पर न होने एवम गुणवत्तापूर्ण न होने के कारण जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एनजीओ के विरुद्ध कार्यवाही की बात भी कही है। साथ ही साथ अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत कर सरकार की ओर से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी से भी जिला पदाधिकारी अवगत हुए। अस्पताल में साफ सफाई एवम अन्य व्यवस्था को सुव्यवस्थित देख जिला पदाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व के निरीक्षण के उपरांत अस्पताल परिसर में काफी सुधार हुई है।
मौके पर जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री, डीडीसी किशनगंज मनन राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेसार अहमद, बीएचएम किशोर कुमार सिंह, फार्मासिस्ट सन्तोष झा सहित अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
