विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत बनने वाले अमृत सरोवरों को बहुउद्देश्यीय स्वरूप में बनाया जाएगा। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने यह बात बहादुरगंज के मोहम्मदनगर ग्राम पंचायत स्थित दलबाड़ी गाँव में कहते हुए, शनिवार को अमृत सरोवर योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के अतंर्गत तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण कर तालाब को रमणीय क्षेत्र भी बनाया जाना है। जल संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत अमृत सरोवर का निर्माण कराये जाने का लक्ष्य है। इस दौरान श्री शास्त्री जी ने बताया कि मोहम्मदनगर पंचायत में 17 लाख 53 हजार 590 प्राक्कलित राशि से एक एकड़ में अमृत सरोवर बनाया जायेगा। जिसकी लम्बाई व चौड़ाई करीब 61-61 मीटर होगी। योजना के तहत श्रमिको को जहाँ एक ओर रोजगार उपलब्ध होंगे। वहीं क्षेत्र में जल संकट की समस्या से लोगो को निजात भी मिल सकेगा। तालाब के निर्माण कार्य में कच्चे कार्य मनरेगा मजदूरों से कराये जायेंगे, जिसके लिए मानव दिवस सृजित किये जायेंगे। एक मजदूर की दैनिक मजदूरी 213 रूपये देय है। वहीं पंचायत निधि (राज्य वित्त आयोग) से पक्के कार्य कराये जायेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन तालाबों में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के चारो पेड़- पौधा भी लगाने हैं जिससे सौंदर्यीकरण के साथ यह क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो। तालाब के चारों ओर तार के माध्यम से फेसिंग का कार्य कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त बैठने के लिए बेंच और ध्वजारोहण हेतु भी एक पक्का स्थान बनाया जाएगा, जहां पर गणमान्य जनों द्वारा गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस सहित अन्य समारोह पर ध्वजारोहण किया जा सके। इस दौरान बीडीओ डाॅ राकेश कुमार गुप्ता, मनरेगा पीओ अमलेन्दु कुमार, मुखिया मजेबुल रहमान सहित अन्य पदाधिकारी एवं पंचायत जन- प्रतिनिधि उपस्थित थे।
