शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह -जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत उच्च मध्य विद्यालय, देवोतर बिरनिया ( बूथ संख्या 132), मध्य विद्यालय समेसर (बूथ संख्या 150), पंचायत भवन, नाटुआपाडा तथा अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त भी कई मतदान केंद्रों पर भी डीएम और एसपी ने विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने कतार में मत देने हेतु खड़े मतदाताओं से फीडबैक भी लिया। मतदान केंद्र पर उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का अवलोकन किया गया। सर्वप्रथम डीएम के द्वारा मतदान संख्या 132 का निरीक्षण किया गया। यहां शांतिपूर्ण माहौल में महिला एवं पुरुष मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा रहा था। लोगो को पूरे उत्साह और उत्सवी माहौल में मतदान करते हुए देखा गया। तत्पश्चात डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से कई मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। दोपहर में निरीक्षण के समय तक बूथ संख्या 150,156,132 पर पहचान पत्र के साथ लंबी कतार में मतदाताओं को मतदान करते हुए देखा गया। इसी प्रकार अन्य बूथ पर भी शांतिपूर्ण मतदान पाया गया। डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मतदाता और प्रतिनियुक्त कर्मी सभी वैध पहचान पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि संदिग्ध लोगो और अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों के गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखें। पूरे प्रखंड के 274 बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। जिला दंडाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि भयमुक्त होकर सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।