सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री कोचाधामन प्रखंड (चार्ज) में जाति आधारित गणना को लेकर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि 15 अप्रैल से 15 मई तक जाति आधारित गणना होगी। त्रुटि रहित गणना को लेकर डीएम सख्त दिखे।
डीएम ने सभी प्रगणक और पर्यवेक्षक को प्रशिक्षित करने हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्वयं मौजुद रह कर अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान मास्टर ट्रेनर को सभी प्रश्नों के समाधान करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता का डीएम स्वयं अनुश्रवण कर रहे हैं। प्रगणक और पर्यवेक्षक को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए है।
प्रशिक्षण के दौरान स्पष्ट रूप से डीएम ने कहा लापरवाही अक्षम्य, डाटा डुप्लीकेट को रोके। दुबारा एंट्री को ससमय सुधार कर लें।
