शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज(किशनगंज):- डीएसपी के पद पर चयनित हुए गोपाल गर्ग के बेटे पंकज कुमार से बहादुरगंज नगर क्षेत्र के एलआरपी चौक स्थित उनके घर पर पहुंचकर कोचाधामन के पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने गुलदस्ता देकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं, इस दौरान उन्होंने पंकज के परिजनों को भी साधुवाद दिया है। पूर्व विधायक श्री आलम ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 02 (टेढागाछ) से विजय प्रत्याशी खोशो देवी को रजिस्ट्री आफिस के निकट उनके आवास में जाकर बधाई दी। मौके पर जदयू नेता विजय झा, ऐहतशाम अंजुम, जदयू नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा, डॉक्टर नजीरुल इस्लाम, आई अहमद बबलू, साहब आलम, इम्तियाज आलम, बाबुल, सरफराज सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।