Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ताराबाड़ी के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत।

Nov 9, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

गन्धर्वडांगा थानाक्षेत्र अन्तर्गत एनएच 327 ई के ताराबाड़ी पुल के समीप बीते सोमवार की देर रात करीब 1 बजे दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसे में उक्त मृत चालक को गम्भीर रूप से घायल अवस्था में पौआखाली अस्पताल लाया गया। जहाँ से उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए किशनगंज रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत ट्रक चालक का नाम हरदेव जाट, भीलवाड़ा , राजस्थान का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाबत पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां को बीते रात सूचना मिलते ही त्वरित रूप से एएसआई संजय कुमार यादव के साथ पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर घायल चालक को इलाज हेतु पौआखाली अस्पताल पहुंचाया। वहीं एएसआई संजय कुमार यादव ने बिना किसी विलम्ब के अपने सहकर्मियों के साथ घायल चालक को पौआखाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। हालांकि घायल चालक के सिर में गम्भीर रूप से चोंट लगने व अत्यधिक खून बह जाने के कारण घायल को एम्बुलेंस से किशनगंज रेफर कर दिया गया। लेकिन चालक को बचाया नही जा सका। बताया जाता है कि एक ट्रक पर मक्का लदा हुआ था जबकि दूसरे ट्रक पर पार्सल लोडेड था। ताराबाड़ी पुल के समीप दोनों वाहनों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। घटना में दूसरा ट्रक करीब 10 फुट नीचे खाई में पलट गई। हालांकि दूसरे ट्रक के चालक व सहचालक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इन दोनों को आंशिक रूप से चोंटे आई है।घटना इतनी विभत्स थी कि ट्रक के सामने वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं गन्धर्वडांगा थानाध्यक्ष संजय कुमार राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। फिलहाल दोनों ट्रक पुलिस की निगरानी में है।मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है।आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!