बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
कोचाधामन थाना क्षेत्र के महादेव दिघी चौक के निकट तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वाहन की रफ्तार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मृतक को वाहन लगभग सौ मीटर तक साथ घसीटता ले गया।
बुधवार की सुबह घटित घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ने शव की शिनाख्त भाटाबाड़ी बहादुरगंज के निवासी 55 वर्षीय शाहिद, पिता अख्तर हुसैन के रूप में की।इस घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक शाहिद बुधवार सुबह जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए साइकिल से महादेवदिघी चौक जा रहा था। बीच रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गया।