सारस न्यूज, किशनगंज।
टेउसा कैलाश चौक के समीप एक निजी मकान में संचालित अवैध तोहिद नर्सिंग होम से बरामद शराब मामले में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए मकान को किया सील। यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा की गई। चार दिन पूर्व उक्त मकान मे संचालित तोहिद नर्सिंग होम के कमरे से पुलिस ने 25 लीटर शराब जब्त किया था। और नर्सिंग होम संचालक तौहीद आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले में अन्य सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी। इसी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मकान को सील कर दिया। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि अनुसंधान के दौरान उक्त कार्रवाई की गई है। मामले की जांच के दौरान कई प्रक्रिया की जाती है। वही इस कार्रवाई के बाद से शराब माफियाओं में हड़कंप है। किशनगंज में ये पहली कार्रवाई है जहां शराब बरामद होने के बाद मकान को सील किया गया।
