शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पंचायत आम निर्वाचन 2021 चतुर्थ चरण किशनगंज प्रखंड में सभी 150 बूथ पर मतदान मध्यम बारिश और घने बादल के बीच चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रारंभ हुई। स्वयं एसपी कुमार आशीष ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा मतदान केंद्र पर दल बल के साथ पहुंचकर लिया। असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और तुरंत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ जावेद अंसारी भी लगातार मतदान केंद्र का जायजा लेते रहे। पुलिस अधीक्षक ने बेलवा पंचायत अंतर्गत उच्च मध्य विद्यालय, सालकी मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने सख्त रूप से प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल को निर्देश दिया कि मतदान में बोगस वोटर की पहचान होते अग्रेतर कार्रवाई करें।शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान हेतु सजग रहकर कार्य करने का निर्देश दिया। एसपी कुमार आशीष वर्षा के बीच लगातार क्षेत्र भ्रमण करते रहें।