शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग ने जिले के सीमलबाड़ी किशनगंज से एक इनोवा कार जिसका नंबर DL4C AE 3159 को जप्त किया है। वहीं जप्त कार से 99 लीटर शराब बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि जप्त शराब में इम्पीरियल ब्लू 375 ml का 264 बोतल बरामद किया गया। जिसकी कुल मात्रा 99 लीटर है। उन्होने बताया कि शराब के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर सुपौल पूछताछ रहने वाले बताया है। तस्कर ने बताया कि वो शराब दालकोला से अररिया के रास्ते सुपौल ले जा रहा था। इस छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के रामविनय सिंह (एसआई) विष्णुदेव यादव, विकास कुमार, संभू कुमार, सन्नी कुमार, नीरज कुमार, अविनाश कुमार शामिल रहे है, और बताते चलें कि गिरफ्तार आरोपी कभी शराब ले जाने का स्थल फारबिसगंज अररिया बता रहा है तो कभी सुपौल उसे पुछताछ किया जा रहा है।
