विजय गुप्ता, सारस न्यूज, दिघलबैंक, किशनगंज।
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तुलसिया पंचायत के गैनबस्ती में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया है। यह सत्संग आयोजन बुधवार को किया गया, जहाँ प्रातः काल श्रद्धालु पहुंचकर सत्संग का आनंद उठा रहे हैं।
दो दिवसीय आयोजित इस सत्संग में ध्यान, भजन, साधना व भव्य संतमत प्रवचन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। सत्संग में ध्यान साधना भजन के उपरांत पंडाल में श्रद्धालुओं को संबोधित कर प्रवचन करते स्वामी पूज्य चेतन बाबा और स्वामीनारायण बाबा ने सत्संग की महिमा बताते हुए कहा कि सत्संग में आकर शामिल होने वाले ही परमात्मा के कृपा पात्र बनते हैं। कहा कि संतमत अच्छा कर्म करने की प्रेरणा देता है। अच्छे कर्म का फल अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि संत दयालु होते हैं, और मानव शरीर बार-बार नही मिलता। संत जीवन कल्याण के लिये आते हैं। भगवान भी भक्तों के उद्धार के लिये अवतरित होते हैं। ऐसा करने का उद्देश्य यही है कि मनुष्य अपने लक्ष्य को समझ सके। प्रवचन करते स्वामी पूज्य चेतन बाबा और स्वामीनारायण बाबा ने प्रवचन में कहा कि राम और कृष्ण भी अपने गुरु के पास सत्संग सुनने पहुंचे थे, जहां महर्षि गौतम के आश्रम में रहने वाले पशु-पक्षी सत्संग के श्रवण से नर रूप को पाया था। ऐसे में हर मनुष्य को सत्संग का श्रवण करना चाहिए।