विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, दिघलबैंक, किशनगंज।
दिघलबैंक प्रखंड के धानगड़ा पंचायत भवन में शिविर लगा कर युवा छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी गई। जानकारी मिली कि गुरुवार को जिला सहायक प्रबंधक कुमार नितिन ने बेरोजगारी भत्ता देने तथा कौशल विकास हेतु कार्यक्रम संचालन के साथ शिक्षा भी उपलब्ध कराने की विस्तृत जानकारी युवाओं को दी। आयोजित शिविर में युवाओं ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को रखा जिसके समाधान के लिए उपस्थित कर्मियों ने उपाय बताया।
पंचायत के छात्र-छात्राओं को स्वयं सहायता भत्ता प्राप्त करने की विधिवत जानकारी देते हुए सरकार की इस योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित होने की बात कही। अधिकारियों ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से चार लाख रुपये तक शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रही है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत सरकार के इस योजना की अहर्ता पूरी करने वाले आवेदक को जागरूक करने के लिए विभिन्न जगहों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर सहायक प्रबंधक कुमार नितिन मो. फिरोज आलम संकुल समन्वयक सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
