निशांत कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया में एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आया है जहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गया है। घटना की मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह तुलसिया में चुन्नू की गोली मारकर हत्या का मामला इलाके में आग की तरह फैल गया। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लग गया है। जबकि घटना की जानकारी मिलते ही दिघलबैंक थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। पर परिजनों को हत्या की भनक मंगलवार की सुबह लगी जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लग गया है जबकि पुलिस प्रशाषन मामले की जांच में जुट गया है।
