शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) -सह- बीडीओ, किशोर कुणाल के घोषणा अनुसार
दिघलबैंक प्रखंड के विभिन्न पचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है
1, सिंघीमारी पंचायत,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1- विजेता उम्मीदवार बिजेंद्र कुमार मुरमू 711 मत प्राप्त।
2,सिंधीमारी पंचायत, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 – विजेता उम्मीदवार श्रवण कुमार राजभर 745 मत प्राप्त
3,लोहगाड़ा पंचायत,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 – विजेता उम्मीदवार शिवा देवी 1921 मत प्राप्त
4,सतकौआ पंचायत ,क्षेत्र संख्या 4- विजेता उम्मीदवार दिलनाज बेगम 1231 मत प्राप्त।
5,सतकौआ पंचायत ,क्षेत्र संख्या 5- विजेता उम्मीदवार मोहम्मद मिफ्ताहुल हक 1393मत प्राप्त।
6,दिघलबैंक पंचायत ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6- विजेता उम्मीदवार यासमीन आश 1452 मत प्राप्त।
शेष 17 पंचायत समिति सदस्य का परिणाम आना शेष है।
