शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में कोरोना की दूसरी लहर भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन तीसरी लहर नहीं आए इसे लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया कि अभी जिले में कोरोना के 10 एक्टिव मरीज हैं। माह दिसम्बर तक शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। जिले में छठ पूजा पर बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच को लेकर महाअभियान जारी है। वहीं आगामी छठ पर्व तक जिले में प्रतिदिन 5500 से अधिक लोगों की कोरोना जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। 07 नवम्बर को 50 हजार टीकाकरण के लक्ष्य के साथ महाभियान का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रायः देखा जा रहा है कि छठ पूजा के समय खरीदारी करते वक़्त लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। कई लोग नाक, मुँह नहीं ढक रहे व सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं। वहीँ बाहर से आने वाले प्रवासियों से भी कोविड का खतरा बना रह रहा है। ऐसे में परिवार, समाज की सुरक्षा के मद्देनजर मास्क का प्रयोग नहीं करना मुनासिब नहीं है। मौके पर सीएस ने प्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर कोविड जाँच व टीकाकरण की सुविधाएं उपलब्ध है। जाँच जरूर कराएं। साथ ही जो भी लोग टीके से वंचित हैं, वे लोग टीकाकरण अवश्य कराएं।
अन्य प्रदेश से आनेवाले परिजन पर विशेष ध्यान दे सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की जिले में कोरोना का प्रसार फिर से नहीं हो, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ आम आदमी को भी जागरूक होने की जरूरत है। बाहर से घर आने वालों पर परिजन नजर रखें। उनकी कोरोना जांच सुनिश्चित कराएं। उन्हें रास्ते में ही जानकारी दे दें कि जिले के बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है, इसलिए वहां से जांच कराकर ही घर आएं। अगर वह जांच कराकर नहीं आते हैं तो घर आने से पहले उनकी सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच जरूर करा दें। जांच में अगर कोरोना की पुष्टि हो जाती है तो आइसोलेट कर दें और चिकित्सकीय सलाह के मुताबिक रहने के लिए कहें। ऐसा करने से बाहर से आने वाले लोगों से किसी स्थानीय व्यक्ति में कोरोना का प्रसार नहीं होगा।
पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा अब तक जिले में संचालित टीकाकरण अभियान की सफलता में जीविका दीदियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आगे भी उनसे ऐसी ही उम्मीद की जाती है। अभियान के दौरान जीविका दीदी लोगों से घर-घर संपर्क स्थापित कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें व उनका टीकाकरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने दीदियों को अपना व अपने परिवार का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत जीविका दीदियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराना हमारा लक्ष्य है। दिसम्बर माह के अंत तक सभी शतप्रतिशत जीविका दीदियों के टीकाकरण सुनिश्चित कराये जाने को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये है।
पहला टीका दूसरे शहर में लिया हो तो दूसरा टिका यहाँ भी ले सकते है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम कहते हैं कि लोगों के मन में किसी भी तरह की दुविधा नहीं रहनी चाहिए। अभी त्यौहार को लेकर बड़ी संख्या में बाहर से लोग आए हैं। सारा रिकॉर्ड पोर्टल पर उपलब्ध रहता है। यदि आपने पहला टीका ले लिया है तो आपको दूसरा टीका ही दिया जाएगा। जब आप दूसरा टीका ले लेंगे तो आपकी टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसका रिकॉर्ड भी पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा। इसलिए यदि आपने पहला टीका दूसरे शहर में लिया हो और आपका समय पूरा हो गया हो तो संकोच नहीं करें। अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर जल्द से जल्द दूसरा टीका ले लें।