सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 धरमगंज मस्जिद रोड में मंगलवार हथियारबंद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सीएसपी सेंटर पहुंचे थे। स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक नसीर आलम के यहां बाइक के सहारे हथियारबंद अपराधी बंदूक़ के दम पर लूट की घटना को अंजाम देने आए थे। जहां सीएसपी संचालक और स्थानीय लोग अपराधी पर टूट पड़े और अपराधी अपने को फंसता देख अपने बचाव में और भागने के मकसद से और पकड़े जाने के डर से 3 लोगों पर गोली मारी। सभी घायल 1 नाम मोफिज आलम जिसके सर पर बंदूक के कुंदे से हमला किया गया जो पूरी तरह से लहूलुहान है और दूसरा सीएसपी संचालक नसीर आलम जिसके दाहिने पैर पर गोली लगी है, जो बुरी तरह घायल है, वही तीसरी महिला है, जिसका नाम अख्तरी बेगम है जिसके दाहिने जांग पर गोली लगी है, जिन सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां मौजूद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कमलेश शर्मा और स्थानीय ग्रामीण डॉक्टर नूर आलम ने बताया कि अपराधी खुद बाइक पर सवार होकर हथियार से लैस होकर सीएसपी सेंटर के नगद को लूटने के लिए आए थे, जिले के पुलिस कप्तान डॉ इनामुल हक मेंगनू ने मीडिया कर्मियों को बताते हुए कहा कि घटना की जानकारी हमें मिली है, और गोली चलाने की बात जो की जा रही है, अपराधी द्वारा हवाई फायरिंग की गई है।