Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगरपालिका चुनाव को ले वार्डवार मतदाता सूची का विखंडीकरण कार्य की प्रक्रिया हुई तेज

सारस न्यूज, किशनगंज।

नगर निकाय चुनाव की तिथि भले ही अब तक घोषित नहीं की गई है लेकिन चुनाव को लेकर तमाम प्रकियाएं जारी है। वार्डवार मतदाता सूची का विखंडीकरण कार्य के साथ प्रशासनिक चुनावी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गत 30 अप्रैल से बिहार विधानसभा चुनाव की अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का वार्डवार विखंडीकरण कार्य प्रगति पर है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए बीडीओ सह रिवाईजिंग अथॉरिटी (नगर चुनाव) सुमित कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में दी। इस मौके पर सीओ सह रिवाइजिंग अथॉरिटी (नगर चुनाव) ओमप्रकाश भगत भी मौजुद थे। बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि नगर पंचायत ठाकुरगंज से संबंधित मतदाता 53- ठाकुरगंज विधानसभा मतदान केंद्र संख्या 238 से 251 तक कुल 14 मतदान केंद्रों के अंर्तगत आते हैं। इन मतदान केंद्रों के कुल 12600 मतदाताओं का वार्ड वार विखंडीकरण कार्य सभी बीएलओ को पूर्ण कर मंगलवार प्रखंड कार्यालय में जमा करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि 11 मई को विखंडीकृत मतदाता सूची के डाटा बेस जिला को सुपुर्द किया जा सके। बीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि मतदाता सूची विखंडन कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं उन्होंने वार्डवार मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि ना हो एवं पूर्ण रूप से त्रुटिरहित मतदाता सूची का विखंडीकरण सुनिश्चित कराने भी बात कही।

उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची तैयार करने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी को निबंधन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वार्डवार मतदाता सूची का विखंडीकरण कार्य हेतु नोडल पदाधिकारी रूप में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज साकेत सुमन सौरभ को प्राधिकृत किया गया है।  साथ ही नगर पंचायत ठाकुरगंज में मतदाता सूची के वार्डवार विखंडन, मतदाता सूची में किसी नाम की प्रविष्टि करने से संबंधित दावे अथवा किसी नाम की प्रविष्टि से संबंधित आपत्ति के निष्पादन में सहयोग करने हेतु राजस्व पदाधिकारी, पीओ (मनरेगा), प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी तथा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ठाकुरगंज को प्रतिनियुक्त  किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला द्वारा साफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का वार्डवार विखंडीकरण 11 मई से 17 मई तक किया जाएगा। विखंडीकृत मतदाता सूची के डाटा बेस की जांच 18 मई से 20 मई तक होगी। मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर मतदाता सूची के प्रारूप प्रति की छपाई 21 मई से 27 मई तक होगी। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 28 मई को किया जाएगा। जबकि दावा-आपत्ति 28 मई से 10 जून तक लिया जायेगा। दावा आपत्ति का निष्पादन चार जून से 16 जून तक होगा। मतदाता सूची का पीडीएफ 17 जून से 22 जून तक तैयार किया जायेगा। जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 23 जून को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!