सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के अंतर्गत नगर परिषद किशनगंज, नगर पंचायत बहादुरगंज और नगर पंचायत ठाकुरगंज का चुनाव होना है। इसके लिए नए मतदाता सूची तैयार किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच जनवरी 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची का विखंडन वार्डवार कराया जा चुका है। यह जानकारी देते हुए शनिवार को एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन 20 मई को जिलाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, अंचल कार्यालय, नगर परिषद और नगर निकाय कार्यालय में करवा दिए गए हैं। नगर परिषद किशनगंज में 34 वार्ड, बहादुरगंज नगर पंचायत में 18 वार्ड और ठाकुरगंज नगर पंचायत में 12 वार्ड शामिल हैं। प्रारूप प्रकाशन से संबंधित दावा आपत्ति 28 मई से लेकर 10 जून तक संबंधित क्षेत्र के रिवाइजिंग ऑथोरिटी पदाधिकारी के समक्ष कर सकते हैं। किशनगंज के लिए बीडीओ और सीओ को रिवाइजिंग ऑथोरिटी पदाधिकारी बनाया गया। इसी प्रकार बहादु़रगंज के लिए बहादुरगंज बीडीओ व सीओ और ठाकुरगंज के लिए ठाकुरगंज बीडीओ एवं सीओ को रिवाइजिंग ऑथोरिटी पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं दावा आपत्ति निराकरण 16 जून तक कर दिया जाएगा। 17 जून से अंतिम मतदाता सूची बनाने की से तैयार करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 23 जून को किया जाएगा।
