शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में नदी कटाव ने लोगों की नींद चैन छीनी लोग घर से बेघर होने की स्थिति पर है, दरसल यह मामला किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत मटियारी और हवाकोल पंचायत का है, जहाँ नदी लोगों के घरों के करीब आ चुकी है, स्थानिये लोग नदी कटाव को रोकने की हर संभव प्रयास कर रहे है लेकिन पानी की तेज बहाव के कारण प्रयास असफल हो रही है, कटाव की ऐसी स्थिति जल अधिग्रहण क्षेत्र में छोरे गए पानी की वजह से उतपन्न हुई है, ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ होकर बहने वाली अधिकतर नदियां उफान में है। जिस वजह से कटाव का कहर जारी हैं लोग भय के साये में जीने को विवश हैं, नदी के कटाव का डर ग्रामीणों को सताने लगी है, कब उनका आशियाना नदी मे विलीन हो जाए ये पता नहीं, साथ ही स्कूले भी विलीन होने के कगार पर है, वही टेढ़ागाछ के समाजसेवी शाह आलम ने बताया कि समय रहते अगर यहां पर नदी कटाव का कार्य नहीं रोका गया तो पूरा गांव नदी में समा सकता है, तस्वीरों में देख सकते हैं आप यहां के ग्रामीण लोग अब ऊंची जगह जाने की व्यवस्था कर रहे हैं यहां के जनप्रतिनिधि के लोगों से यहां पर कार्य करने की मांग की है।

