शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के बेलवा के ओदरा डॉक नदी घाट पर दो युवकों के डूबने का मामला, एक युवक का शव मिला, दूसरे युवक की तलाश जारी, नगर के तांती बस्ती का रहने वाला था दोनों युवक, सावन की सोमवारी पर स्नान करने के दौरान दोनों हुए थे लापता।