विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
उत्पाद विभाग ने एक नर्सिंग होम से शराब बरामद के बाद शहर के कई निजी नर्सिंग होम में शराब को लेकर चलाया गया जांच अभियान। रविवार की शाम उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के नेतृत्व में शहर के हलीम चौक से लहरा चौक व मारवाड़ी कॉलेज रोड, लोहाड़पट्टी रोड स्थित कई निजी नर्सिंग होम में शराब के मामले में जांच अभियान चलाया गया। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने कहा कि शराब मामले में कुछ निजी नर्सिंग होम में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विशेष जांच अभियान की शुरूआत की गई है। जांच के दौरान इन स्थानों की तालाशी ली जा रही है। साथ ही संचालकों को भी विशेष रूप से निर्देश दिया जा रहा है। ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यहां बता दें कि हाल के दिनों में टेउसा में तौहीद नर्सिंग होम के कमरे से शराब मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम हरकत में आयी है। इसके बाद विभाग भी इन नर्सिंग होम में तालाशी अभियान चला रही है। बता दे किशनगंज जिले में मात्र 17 निजी नर्सिंग होम ही स्वास्थ्य विभाग से पंजीकृत है। बाकी जिले में सैकड़ों कुकुरमुत्ता की तरह नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है और इन कुछ नर्सिंग होम में अवैध नर्सिंग होम के आड़ में असमाजिक कार्य चल रहा है। जिसका साक्ष्य कुछ दिन पहले एक नर्सिंग होम से शराब बरामद तो दूसरा नर्सिंग होम में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके बाद से प्रशासन इन अवैध नर्सिंग होम के कार्य को लेकर हरकत में है।