Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नवगठित पौआखाली नगर पंचायत में वार्डों के गठन एवं परिसीमन कार्य करने की प्रक्रिया हुई शुरू।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले के नवगठित नगर पंचायत पौआखाली में वार्डों के गठन एवं परिसीमन कार्य करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। इस क्रम में रिवाइजिंग ऑथोरिटी पदाधिकारी (नगर) सह बीडीओ सुमित कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय कक्ष में छः सदस्यीय समिति की बैठक आहुत की गई जिसमें समिति के सभी सदस्य सीओ ओमप्रकाश भगत, बीपीआरओ राजेश कुमार, बीएसओ राजीव केसरी, अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह व अंचल अमीन रविन्द्र उरांव मौजुद थे। बैठक में नगर पंचायत पौआखाली के चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में वार्डों के गठन एवं परिसीमन पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार किया गया।

इस संबंध में बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा नवगठित पौआखाली नगर पंचायत में 2011 की जनगणना तथा नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्गत शुद्धि पत्र के आधार पर कुल जनसंख्या 13350 के अनुसार कुल 11 वार्डों का गठन किया जाएगा। इस आधार पर एक वार्ड का औसत जनसंख्या 1214 होगी। वहीं नगर पंचायत के नवगठन से पूर्व पौआखाली 14 वार्डों का ग्राम पंचायत था। उन्होंने बताया कि नवगठित नगर पंचायत पौआखाली मे वार्डों के गठन एवं परिसीमन पर आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा निर्गत मार्गदर्शिका के अनुसार प्रत्येक वार्ड का गठन इस प्रकार किया जाएगा कि उसकी चौहद्दी कोई सड़क, गली, मुख्य इमारत या स्थान, सरकारी या निजी भवन, या अन्य कोई वस्तु हो जिनके द्वारा संबंधित वार्ड एवं उसके सीमा को आसानी से पहचाना जा सके। आमतौर पर वार्ड की चौहद्दी प्राकृतिक या कृत्रिम वस्तुओं के जरिए एक दूसरे से साफ-साफ अलग रहेगी ताकि मतदाता सूची बनाने में वार्डों की सीमाओं में कोई संशय नहीं रहे एवं प्रत्येक वार्ड की मतदाता सूची स्पष्ट रूप से तैयार की जा सके।

उन्होंने बताया कि आयोग के अनुसार कार्यक्रम के तहत 2 जून से 10 जून तक वार्डों का परिसीमन एवं गठन, 11 जून को गठित वार्डो का प्रारूप प्रकाशन, 11 से 24 जून तक दावा-आपत्तियों की प्राप्ति, 14 जून से 29 जून के बीच प्रारूप प्रकाशन के दौरान आपत्तियों का निष्पादन, 30 जून से 04 जुलाई 2022 तक वार्डों की सूची तैयार कर उस पर प्रमंडलीय आयुक्तों का अनुमोदन, 06 जुलाई को अंतिम रूप से गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन एवं 08 जून तक नगर विकास एवं आवास विभाग तथा राज्य निर्वाचन आयोग को जिला गजट में प्रकाशित वार्डों की सूची एवं मानचित्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!