सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
20 नवंबर को आयोजित नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन की तैयारियों की समीक्षा शुक्रवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ की। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने बताया कि आयोजन हेतु तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है।
मद्य निषेध विभाग के द्वारा नशामुक्ति के लिए इस हाफ मैराथन के माध्यम से लोगों में संदेश दिया जाएगा। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में किशनगंज जिला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिला के निवासी भाग ले सकते हैं। इस संबंध में समाहरणालय (सूचना भवन) स्थित शारीरिक शिक्षा (खेल) कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय, मद्य निषेध (उत्पाद)कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
दौड़ का आयोजन दो श्रेणियों में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों का एक साथ किया जाएगा। प्रथम श्रेणी 16 वर्ष से कम के बालक एवं बालिका के बच्चे 5 किमी तक तथा द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला एवं पुरुष 10 किमी तक दौड़ आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों को अपने विद्यालय द्वारा निर्गत मूल परिचय पत्र, जिसमें जन्म तिथि एवं वर्ग तथा विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर हो, दौड़ के समय साथ लाना होगा। यह दौड़ 20 नवंबर को सुबह 7 बजे शुरू होगी।
बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को मैराथन दौड़ की सफलता हेतु सम्पूर्ण भागीदारी का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम/ पीजीआर प्रमोद कुमार राम, पुलिस उपाधीक्षक, डीईओ, उत्पाद अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, किशनगंज, बीडीओ किशनगंज, शारीरिक शिक्षक व अन्य उपस्थित रहे।